RAIPUR: CSEB गोदाम में भीषण आग, CM साय ने घटनास्थल का लिया जायजा, दिए जांच के आदेश…

0
166

रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी के भारत माता चौक के पास सीएसईबी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि पूरे दफ्तर को अपनी चपेट में ​ले लिया। बताया जा रहा है कि सीएसईबी गोदाम में बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर और इलेक्ट्रॉनिक के सामान रखे हुए थे। जिसको आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके अथक प्रयासों के बाद भी आग पर काबू नहीं पा सका। शहर के दूर दूर तक आग के गुबार नजर आ रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही सीएम साय ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और जांच का आदेश दिया। सीएम साय ने कहा कि जांच के बाद आग लगने का कारण पता चलेगा। घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। यहां ऊर्जा विभाग का बहुत पुराना स्टोर है, तेल के टैंकर भी थे। अधिकारियों के सुझबुझ के कारण बड़ा हादसा टला। आग लगने के बाद गढियारी के पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई है। सीएम साय ने कहा कि लोगों को जल्द बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।

बता दें कि इलाके के कई पेड़ आग की चपेट में आ गए। आसपास की बस्तियों में भी अपरातफरी का माहौल है। राजधानी रायपुर के मध्य में स्थित बिजली सब डिवीजन के दफ्तर में लगी आग के कारण लोगों में काफी दहशत फैली हुई है। आग की घटना के बाद लोग डर से दफ्तर से बाहर निकलकर भाग निकले। बड़ी बात ये है कि इस घटना में किसी की जनहानी की खबर नहीं है। वहीं आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here