Raipur: ED दफ्तर में महापौर एजाज ढेबर पूछताछ जारी…

0
469

रायपुर: महापौर एजाज ढेबर को ईडी ने शनिवार दोपहर तलब किया है। उन्हें आज के लिए समन दिया गया था। उसी सिलसिले में ढेबर पुजारी पार्क टिकरापारा स्थित ED दफ्तर पहुंचे है। जहां पूछताछ जारी है. एजाज से 2 मई को भी दिनभर की पूछताछ हुई थी। उधर, जैसे ही महिलाओं को महापौर के ईडी दफ्तर में पहुंचने की सूचना मिली। सभी महिलाएं दफ्तर के बाहर पहुंच गईं। ये महिलाएं धरने पर बैठ गई हैं। सभी महापौर एजाज ढेबर की समर्थक हैं। मंगलवार को भी जब ढेबर पूछताछ के लिए बुलाए गए तो इसी तरह से महिलाओं ने धरना दे दिया था। फिर से महिलाएं ED कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रही हैं। अंदर ED के अधिकारी एजाज ढेबर से पूछताछ कर रहे हैं।

बता दें कि आज नगर निगम रायपुर के मेयर के भाई अनवर ढेबर को ED ने गिरफ्तार किया है. कुछ देर पहले ही अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया है. ईडी पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड मांग सकती है. इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली से अनवर ढेबर के वकील रायपुर आ रहे है. जिसके बाद सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट का फैसला देर शाम तक आ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here