Raipur: RIT के छात्रों द्वारा परीक्षा की तिथि बढा़ने ज्ञापन सौंपा गया…

0
407

रायपुर: दिनाँक 13/02/2023 को रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RIT) के छात्रों के द्वारा छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनिकी विश्वविद्यालय भिलाई (CSVTU) के रजिस्टार और हेड आफ एग्जाम कंट्रोल को MCA तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि बढा़ने के विषय में ज्ञापन सौंपा गया |

ज्ञापन सौंपते समय बात रखी गयी कि हम छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई से संबंधित रायपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(RITEE) कालेज के MCA (Master of computer application) के छात्र हैं| छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई (CSVTU) के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार MCA तृतीय सेमेस्टर का सेशन 05 अक्टूबर से शुरू होना था जो नहीं हुआ, इस सेशन कि परीक्षा 25 जनवरी से प्रैक्टिकल परीक्षा के साथ 10 फरवरी तक खत्म होनी था, लेकिन ऐसा न होकर हमारे द्वितीय सेमेस्टर कि परीक्षा ही नवम्बर में देर से समाप्त हुई और तृतीय सेमेस्टर का सेशन देर से 6 दिसम्बर से शुरू हुआ, इस बीच शीतकालीन छुट्टीयां, कॉलेज कार्यक्रम (वार्षिक उत्सव) और पूरे रविवार को मिलाकर महीने भर से ज्यादा दिन तक हम लोगों कि क्लास ही नहीं हुई और इसी समय में हम सभी को असाइनमेंट भी बनाकर जमा करना पड़ा था|

जिस वजह से हमारी मुश्किल से 3 महीने भी सिलेबस की पढ़ाई नहीं हुई है, एमसीए(MCA) का सिलेबस बहुत बड़ा होता है और इतने कम दिनों के समय अंतराल में सिलेबस को पूरा कर पाना और उसे समझ पाना संभव नहीं होता है| साथ ही सेमेस्टर को 6 महीने का बताया जाता है लेकिन हमें तो मुश्किल से 3 महीनें का भी समय नहीं दिया गया है और न ही इतनी कम समय में हमारा पढाई हुई है, और ना ही सिलेबस की पढ़ाई पूरी खत्म हुई है| ऐसे में इतनें कम समय अंतराल में परिक्षा की तिथि देना और जानकारी देना और विषय के लिए इतना कम समय का अंतराल देना हम छात्रों के साथ अन्याय पूर्ण है| इसलिए हम मांग करते हैं कि :–
1. परीक्षा तिथि को अविलंब बदल कर एक महीने बाद रखा जाए|
2. MCA का सिलेबस बड़ा होता है इसलिए कम से कम प्रत्येक विषय के लिए 3 दिनों के समय अंतराल में पेपर लिया जाए|
3. पूर्व परीक्षा फीस 500 रूपय तक थी अभी 1300 रूपय तक फिस ली जा रही है| इस अतिरिक्त फिस को अविलंब बंद किया जाये|

डेविड कुर्रे, अजय साहू, मृणाल साहू, चेतन साहू और समस्त RITE MCA 3rd semester छात्र
समाचार द्वारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here