Raipur: मतदाता बंधन बांध दिया वोटिंग का संदेश, दुर्गा कॉलेज में हुआ जागरूकता कार्यक्रम…

0
180

रायपुर: आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप अंतर्गत जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जोर -शोर से किया जा रहा है। इसी कड़ी में रक्षा बंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए दुर्गा कॉलेज में युवा मतदाताओं ने राखी थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में घूम घूम कर एक दूसरे को राखी के स्थान पर मतदाता बंधन बांधकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। दुर्गा महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को चुनेई चिरई राखी बांधकर अवश्य ही मतदान करने प्रेरित किया।कार्यक्रम में दुर्गा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार विशेष रूप से उपस्थित रही।

स्वीप नोडल ऑफिसर सुनीता चंसोरिया,स्वीप केंपस एम्बेसडर दीपा यादव एवं कॉलेज के ऑफिस स्टाफ प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कैंपस एंबेसडर दीपा यादव ने कहा कि सभी जो नव प्रवेशी छात्र-छात्राएं हैं अपना वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनाएं। प्राचार्य डॉ प्रतिभा मुखर्जी साहूकार ने छात्र-छात्राओं से अपील की वे मतदान अवश्य करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here