spot_img
Homeक्राइमRAIPUR: घर के ताले तोड़ शातिरों ने उड़ाई नकदी और जेवर, एफआईआर...

RAIPUR: घर के ताले तोड़ शातिरों ने उड़ाई नकदी और जेवर, एफआईआर दर्ज..

रायपुर: अंतिम संस्कार में गए एक परिवार के घर चोरी की वारदात हो गई है। चोरों ने कैश और जेवर घर में खड़ी कार में भरा। फिर कार समेत वे फरार हो गए। चोर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घुसे थे। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश कर रही है।

दरअसल, यह घटना रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के बसंत विहार कॉलोनी की है। इस कॉलोनी में मंजुलता पाटस्कर अपने परिवार के साथ रहती है। मंगलवार की रात परिवार अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। अगले दिन सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है।

परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। कमरे के अंदर रखी आलमारी खुली हुई थी। उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र झुमका, टॉप्स, अंगूठी, पायल और करीब 75 हजार कैश गायब थे। इसके अलावा घर में खड़ी हुंडई कार भी नही थी। चोर गहने-जेवर को कर में भरकर ले गए। इस मामले में गुढ़ियारी पुलिस अब आगे की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img