रायपुर: आज रायपुर में नवा भारत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं को जोड़ना है.
रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस उत्सव के दौरान रायपुर एनआईटी कॉलेज में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. इस उत्सव के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों, जैसे एम्स, एनआईटी, आईआईटी, आईआईएम और सिपेट सहित 100 से अधिक कॉलेजों में केंद्रीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.