spot_img
HomeBreakingरायपुर : नगरपालिका उप निर्वाचन : 15 पार्षद पदों के लिए 38...

रायपुर : नगरपालिका उप निर्वाचन : 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

रायपुर, 27 दिसम्बर 2022 : नगरपालिका उप निर्वाचन 2022-23 के तहत राज्य के 12 जिलों के 14 नगरीय निकायों में 15 पार्षद पदों के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इन पदों के लिए 09 जनवरी 2023 को प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक निर्धारित केन्द्रों में मतदान होगा। 12 जनवरी को मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नगरपालिका उप निर्वाचन के लिए 14 नगरीय निकायों में कुल 50 अभ्यर्थियों ने नामांकन भरा था। नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 02 नामांकन खारिज किए गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक 10 अभ्यर्थियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के पश्चात 38 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका उप निर्वाचन के तहत बिलासपुर नगरपालिका निगम के वार्ड क्र. 16 के लिए 03 अभ्यर्थी, नगर पंचायत बलौदा में वार्ड क्र. 05 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगर पंचायत नया बारद्वार के वार्ड क्र. 07 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्र. 27 के लिए 05 अभ्यर्थी, नगरपंचायत प्रेमनगर के वार्ड क्र. 12 के लिए 03 अभ्यर्थी,

नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्र. 14 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्र. 03 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 22 के लिए 03 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार के वार्ड क्र. 05 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपंचायत आमदी के वार्ड क्र. 02 के लिए 02 अभ्यर्थी और के वार्ड क्र. 09 के लिए 02 अभ्यर्थी,

नगर पंचायत डोंगरगांव के वार्ड क्र. 01 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ के वार्ड क्र. 06 के लिए 02 अभ्यर्थी, नगरपालिका परिषद कवर्धा के वार्ड क्र. 19 के लिए 04 अभ्यर्थी तथा नगरपंचायत पखांजूर के वार्ड क्र. 13 के लिए 02 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img