RAIPUR: रामनगर में हत्या, पुराने विवाद ने लिया खूनी मोड़, आरोपी गिरफ्तार…

0
283

रायपुर: रामनगर इलाके में एक पुराने विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया, जब भूपेंद्र नाम के एक शख्‍स ने 30 साल के वासु उर्फ सूरज सिन्हा के सिर पर गमला मारकर हत्या कर दी। यह घटना रामनगर चौकी क्षेत्र में हुई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भोपू उर्फ भूपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, वासु और भूपेंद्र दोनों ही रामनगर इलाके में मजदूरी का काम करते थे। इनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो रविवार को हिंसक घटना में बदल गया। हत्या के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया।

रामनगर चौकी की पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस आरोपी भूपेंद्र यादव से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here