spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: राज्यसभा सीट के लिए कई नेताओं के नाम की चर्चा...

RAIPUR: राज्यसभा सीट के लिए कई नेताओं के नाम की चर्चा…

रायपुर: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट खाली हो रही है। इस एक सीट के लिए कई अनुभवी नेताओं की लंबी कतार लग गई है। ऐसे में अब बीजेपी के सामने यह तय कर पाना मुश्किल हो सकता है कि किसे यह स्थान दिया जाए। दावेदारी करने वाले नेताओं में कोई संगठन क्षमता में माहिर है तो कोई संघ के करीब है।

सरकार बनने के बाद पांच साल सड़क पर दिखाई देने वाले नेताओं को ज्यादा उम्मीद है कि उन्हें फल जरूर मिलेगा। फिलहाल राज्यसभा जाने वालों की इस दौड़ में सबसे आगे भाजपा से पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह का नाम है। तो संगठन क्षमता में माहिर और पांच साल तक केंद्रीय योजनाओं को पूरे प्रदेश में ले जाने वाले वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने को उम्मीद है कि इस बार राज्य और केंद्र उन्हें मौका देगा। उपासने को संघ के करीब भी माना जाता है।

आपको बता दें कि सचिदानंद उपासने रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने के पुत्र हैं। कोरोना काल में पीएम मोदी ने खुद उन्हें फोन कर स्वास्थ्य के बारे में पूछा था। इधर एक नाम पूर्व सांसद व मंत्री चंद्रशेखर साहू का भी सामने आया है। साहू को संसदीय कार्य का लंबा अनुभव है और वो केंद्र के माध्यम से लगातार पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

चंद्रशेखर साहू ने पत्रकारिता से राजनीति में एंट्री की थी फिलहाल वो लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी हैं। तो एक नाम गुलाब टिकरिहा भी है जो लगातार अपनी सक्रियता के कारण इस दौड़ में शामिल हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव जल्द होना है।

महिला नेता को भी जा सकती है राज्यसभा सीट इसके अलावा महिलाओं को जिस तरह से आगे लाने के लिए केंद्र और बीजेपी संगठन काम कर रहा है ऐसे में यह चर्चा गलियारों में तेज है कि राज्यसभा के लिए किसी अनुभवी महिला नेता को भी राज्यसभा सीट दी जा सकती है।

ऐसे में जो नाम निकल कर सामने आ रहा है वो विभा राव का है। विभा राव पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं हैं। इसके अलावा प्रदेश महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी रहीं हैं। विभा राव राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। वो लगातार महिलाओं के विषय काम कर रहीं हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img