spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रकों की आवश्यक बैठक, नई शिक्षा नीति पर...

Raipur: प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रकों की आवश्यक बैठक, नई शिक्षा नीति पर किया गया विश्लेषण…

रायपुर: शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में समस्त स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्यों एवं परीक्षा नियंत्रकों की आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण किया गया और कालखंड की अवधि 40 मिनट ही तय रखी गई। बैठक में उच्च शिक्षा आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा ने सभी स्वशासी महाविद्यालयों के प्राचार्यों से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की।

उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए, यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार ही मूल्यांकन और पाठ्यक्रम निर्माण किया जाए, स्वशासी महाविद्यालय का अकादमीक कैलेंडर अन्य शासकीय महाविद्यालयों के साथ पृथक से निर्मित किया जाएगा, प्रवेश प्रक्रिया के लिए सभी महाविद्यालय अपने पोर्टल से प्रवेश ले सकेंगे यह प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। नई शिक्षा नीति के अनुसार सेमेस्टर पद्धति में एटीकेटी के छात्रों को भी अगले सेमेस्टर में प्रवेश और अध्ययन की पात्रता रहेगी जो छात्र पूर्णतः अनुत्तीर्ण होते हैं अगले वर्ष प्रवेश की पात्रता रखेंगे।

बैठक में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन की आयुक्त डॉ शारदा वर्मा, शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल, दुर्ग विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह, शासकीय छत्तीसगढ़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ बनर्जी, रायपुर विज्ञान महावि के प्रचार्य डॉ पी सी चौबे, दीग्विजय महावि, बिलासा महावि तथा सभी स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य सम्मिलित हुए।

उच्च शिक्षा विभाग में राज्य स्तरीय गुणवत्ता प्रकोष्ठ के विशेष कर्तव्य अधिकारी डॉ घनश्याम ,व अन्य अधिकारी डॉ आर एस खेर, डॉ सुशील तिवारी उपस्थित रहे। शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img