रायपुर: प्रदेश की राजधानी के महोबा बाजार स्थित न्यू अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक ग्राहक को परोसी गई बिरयानी में काकरोज पाया गया, जिसकी तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर साझा की। यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना पर रेस्टोरेंट के मैनेजर ने जो सफाई दी, वह हैरान करने वाली थी। उन्होंने कहा कि खाने में काकरोज निकलना कोई सामान्य बात है। ग्राहक ने जब सफाई व्यवस्था की जांच की, तो किचन में बासी मटन और चिकन पाए जाने की बात सामने आई। इसके अलावा, प्लेटों और कटोरियों में भी दाग-धब्बे नजर आए।