होरी जैसवाल
Raipur : रायपुर आज दिनांक 7.10.2023 को उत्तर विधानसभा के विभिन्न वॉर्डो बहादुर में पट्टा वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से पार्षद एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा व पार्षद कामरान अंसारी मौजूद रहे।
अजीत कुकरेजा ने कहा कि जिन्हें स्थायी पट्टा मिला है, उनके चेहरे में ख़ुशी है कांग्रेस की सरकार हर कदम पर विकास की दौड़ में पीछे रह गए लोगों के साथ खड़ी है। प्रदेश में कोई भी गरीब जमीन या आवास के बगैर नहीं रहेगा। कांग्रेस सरकार ने राजीव गांधी आश्रय योजना जिसके तहत आवासहीनों को पट्टे बांटे जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :-CG News : मुख्यमंत्री ने वायुसेना दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना को दी बधाई
शहरी क्षेत्र में पट्टा देने के लिए रायपुर नगर निगम ने अप्रैल 2022 में सर्वे की शुरुआत की थी। राज्य सरकार की ओर से जारी राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में 600 वर्ग फुट तक की जमीन पर रहने वाले लोगों को यह पट्टा दिया जाना था।
जिन क्षेत्र में पट्टा वितरण किया जाना था, उन लोकेशन में नगर निगम के अधिकारियों ने पात्र व्यक्तियों के नाम, भूमि का विवरण, पट्टा के लिए रकबा आदि की डिटेल जुटाई थी। डिटेल को जारी करने के बाद दावा-आपत्ति भी मंगाई गई। आपत्तियों के निराकरण के बाद पात्र व्यक्तियों की सूची जारी कर उन्हें पट्टा बांटा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-Raipur: बीजेपी ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों को दी विकास कार्यों की सौगात…
30 साल के लिए दिया गया स्थाई पट्टा
सरकार की ओर से झुग्गी झोपड़ी और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को 30 साल के लिए स्थाई दिया गया है। 30 साल की समय अवधी पूरी होने के बाद पट्टा हितग्राही फिर से अपना पट्टा रिन्यूअल करा सकते हैं।
पट्टा वितरण कार्यक्रम में विशेष रूप से पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा वार्ड पार्षद कामरान अंसारी, सागर दुल्हानी, सुजीत सिंग, गोलू ओझा, बबलू साहू, बंटी निहाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।