रायपुर: दक्षिण भारत के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी नरेंद्राचार्य महाराज नाणीज धाम रत्नागिरी महाराष्ट्र से 14 अगस्त को राजधानी पहुंचेंगे. वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में प्रवचन, दर्शन और समस्याओं पर मागदर्शन देंगे. समस्या मार्गदर्शन के लिए सुबह सात से आठ बजे के मध्य 500 निःशुल्क पर्ची बांटी जाएगी. कार्यक्रम सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा. स्वामी नरेंद्राचार्य ने 1.68 लाख से अधिक परिवारों की घर वापसी कराई है. महाराष्ट्र में 53 एंबुलेंस निःशुल्क चल रही है. उनकी प्रेरणा से 55 भक्तों ने विभिन्न सरकारी मेडिकल कालेजों में देहदान किया है. देहदान के लिए 52 हजार से अधिक शिष्यों पंजीयन कराया है. निर्धन बच्चों के लिए निश्शुल्क पाठशाला चल रही है.








