Raipur: तेज बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस, बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा…

0
176

रायपुर: गर्मी से लोग परेशान थे। बुधवार को तेज बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। रायपुर में हुई जोरदार बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हुई थी। उसके बाद मानसून की गतिविधियां कुछ कमजोर पड़ गई थी। हालांकि बुधवार की बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की।

बुधवार दोपहर मौसम ने करवट ली और तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ बारिश से लोगों ने राहत तो महसूस की लेकिन ये साथ ही ये पहली बारिश कई परेशानियां साथ लेकर आई। कई इलाकों में जहां बिजली गुल हो गई। तेज आंधी और हवा के साथ हुई बारिश से कई क्षेत्रों में पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए। हालांकि कोई जनहानि नहीं है। लेकिन शहर के कई इलाकों में यातायात अवरूद्ध हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here