रायपुर: आज से कांग्रेस का दो दिवसीय प्रदेशस्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी. एसबीआई दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन होगा. प्रदर्शन में स्थानीय वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ट विभाग के पदाधिकारी शामिल होंगे. बता दें कि बीजेपी पर काले धन के स्त्रोत छुपाने के लिए एसबीआई के उपयोग का आरोप है. जिस पर एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगा है.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का राज्यपाल से मुलाकात
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज राजभवज पहुंचे. पुलिस पर ग्रामीणों को नक्सली बताकर मारने के आरोप में घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का राज्यपाल से मुलाकात.