रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। रायपुर के कई जगहों पर जलभराव की समस्या सामने आ रही है। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। राजधानी में बीते शुक्रवार की देर रात से बारिश शरु हुई, जो दूसरे दिन भी लगातार बारिश जारी है। ऐसे में रायपुर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
दूसरे दिन की लगातार बारिश से राजधानी के अनेक जगहों पर पानी भरा हुआ है। ऐसा ही एक नजारा ‘मिडिया कर्मी आवासीय परिसर’ सोनडोंगरी में देखने को मिला है। बता दें कि परिसर के अंदर घुटने से ऊपर पानी भरा हुआ है। लगभाग डेढ़ फीट से ऊपर पानी भर गया है। जिससे वहा रहने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। साथ ही आवाजाही भी बंद हो गया है।
लगातार बारिश की वजह से नालियों का पानी परिसर पर आ गया है। इससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही उसी गंदे पानी से लोगों को गुजरना मजबूरी हो गया है। आज शनिवार को रायपुर में अच्छी बारिश हो रही है। ऐसे में इन इलाकों में जलभराव की स्थिती बने रहने की संभावना है।