Raipur: विधायक देवेंद्र यादव से ED दफ्तर में पूछताछ जारी…

0
255

रायपुर: विधायक देवेंद्र यादव से ED दफ्तर में पूछताछ जारी है. नोटिस पर विधायक देवेंद्र यादव का कहना है कि भाजपा के नेता ईडी के जरिये कांग्रेसी नेताओं को परेशान कर रही है. पिछले दिनों ईडी के छापेमारी को जनता ने देखा है. जो अर्थहीन कार्रवाई थी. सम्मन अभी आया है. हम डरते नहीं हैं. संविधान और लोकतंत्र पर विश्वास रखते हैं. जो भी पूछना है हम सहयोग करेंगे. डराने, दबाने, गैर तरीके से फंसाने, राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति संस्थाएं करेंगी तो हम विरोध करेंगे.

विधायक ने कहा कि ईडी ने मेरा फोन लिया है. तीन दिन पहले तीन बार हमारा स्टाफ गया था उन्हें घुमाया गया. विधायक ने मीडिया को बताया कि मैं खुद कांटेक्ट नंबर लेने गया था लेकिन नहीं दिया गया. मैं बोल चुका हूं एक बार बुलाइए चार दिन रखिए. रोज-रोज परेशान करेंगे तो जनता का नुकसान होगा.और हम जनता का नुकसान नहीं होने देंगे. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार सदस्यीय टीम ने सीआरपीएफ जवानों के साथ विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर छापा मारा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here