Raipur: राजीव युवा मितान क्लब गुल्लू ने बच्चों को बैंग-बाल पोथी का वितरण किया…

0
208

आरंग: प्राथमिक शाला गुल्लू में युवा मितान क्लब ने स्कूली बच्चों को बाल पोथी स्कूल बैग का वितरण किया। । इस अवसर पर मितान क्लब अध्यक्ष तेजेश्वर(बबलू) साहू ने कहा कि स्कूली बच्चों को सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराना है।

इस मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव शेखर साहू,
रा यु मि क उपाध्यक्ष जितेन्द्र पारधी, रा यू मि क सचिव जयंत लोधी , प्रधान पाठक चन्द्रलता साहू, प्रधान पाठक विनोद साहू एवम शिक्षिकाये इन्दू चन्द्राकर, गायत्री देवांगन, अरती बाग, नीलम शर्मा, मीना धीवर एवम रा यू मि क चेतन पटेल, प्रकाश निर्मलकर, मिथलेश यादव, तोमन धीवर, हरी निर्मलकर, कौशल पटेल, मोहित पटेल, सोहन ध्रुव , कृष्णा पटेल, अनुराग साहू ,सोनू कर्रा ,धीरज लोधी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here