रायपुर : शिवसेना ने विद्युत गुढ़ियारी मंडल को घेरा…

0
237
रायपुर : शिवसेना ने विद्युत गुढ़ियारी मंडल को घेरा...

होरी जैसवाल 

रायपुर : शिवसेना ने घेरा विद्युत गुढ़ियारी मंडल को… कहा- छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली राज्य था, लेकिन भूपेश बघेल सरकार ने बिजली बिल इतना बढ़ा दिया है कि गरीबों के घर से रोशनी गायब हो गई है!

जनता से बिजली हाफ का झूठा वादा करके उद्योगपतियों का बिल माफ करने वाली भूपेश सरकार को जनता माफ नहीं करेगी।

शिवसेना शुरू से गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ हमेशा खड़े रहती और आगे भी रहेगी प्रदर्शन में संजय नाग के नेतृव में बड़ी संख्या पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे संजय नाग, प्रमोद साहू, हरीश यादव, अखिलेश यादव, सर्वण साहू, संध्या सोनी, जयचंद निहाल, दीपक स्वामी, रोहित मारकंडे, विनोद सेन विजय नाग, दुर्गेश साहू, मनेश चूरपाल, रमेश साहू, जित्तू देशमुख, संतानु कुमार, पुस्पेंड साहू, आदित्य यादव…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here