spot_img
HomeBreakingरायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा पर...

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने युवा नेता आकाश शर्मा पर लगाया दांव, जानें उनका सियासी सफर

रायपुर : बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। युवा नेता आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे। युवा नेता आकाश शर्मा को लेकर पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपनी सहमति जताई थी। इसके बाद उनके नाम पर मंगलवार को अंतिम मुहर लगा दी गई। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेनुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

रविवार को रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद पार्टी हाईकमान को दो नामों का पैनल भेजा गया था, जिसमें प्रमोद दुबे का नाम सबसे आगे था। बाद में उनके नाम पर सहमति न बन पाने की स्थिति में युवा चेहरा आकाश शर्मा पर सभी की पूरी तरह से सहमति बन गई। इसके बाद उनके नाम की घोषणा की गई।

जानिए कौन हैं आकाश शर्मा ?

आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वो सात साल तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में भी अपनी दावेदारी पेश की थी। साल 2018 और साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट मांगी थी। उस दौरान आकाश शर्मा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताया है।

इसे भी पढ़ें :-स्कूलों के आसपास भारी वाहनों के आवागमन और पार्किंग पर रोक लगाएं – कलेक्टर लंगेह

दूसरी ओर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने राजीव भवन में कंट्रोल रुम बनाया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर संगठन प्रभारी मलकीत गैदू ने इसका आदेश जारी किया है। दीपक मिश्रा को कंट्रोल रूम का प्रभारी और सलाम रिजवी को समन्वयक बनाया गया है। राजेंद्र पप्पू बंजारे, नरेश गढ़पाल, सोमेन चटर्जी, चंद्रवती साहू, दीप्तेश चटर्जी, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन,साक्षी सिरमौर,पल्लवी सिंह,अशोक चतुर्वेदी, गीता सिंह सहित 20 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img