spot_img
HomeBreakingरायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव, सुनील सोनी BJP प्रत्याशी घोषित

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप-चुनाव, सुनील सोनी BJP प्रत्याशी घोषित

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुनील सोनी को बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवार के तौर पर दंगल में उतारा है. इस बात का ऐलान बीजेपी पार्टी आलाकमान की तरफ से शनिवार को किया गया. एक सीट पर छत्तीसगढ़ में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा की है. सुनील सोनी रायपुर से बीजेपी के सांसद भी रह चुके हैं. वह बीजेपी के रायपुर से वर्तमान सांसद बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं.

जानिए रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कब ? :

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 13 नवंबर को वोटिंग है. इस सीट पर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है. जबकि नोमिनेशन की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के नाम वापसी की तारीख 30 अक्टूबर तय की है. रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. यहां से बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के विधायक थे. जिन्होंने इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ा उसके बाद यह सीट खाली हुई है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img