Raipur South By-Election: भाजपा का विशाल रोड शो, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जनता का किया आभार…

0
789

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से जनता के बीच व्यापक समर्थन जुटाने और पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के उद्देश्य से रविवार को एक बार फिर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक राजेश मूणत, विधायक धरम लाल कौशिक, नंद कुमार साय के साथ एक विशाल रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के लिए समर्थन जुटाया।

रोड शो के अंतर्गत पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड, सुंदर नगर, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, भाठागांव, मदर टेरेसा वार्ड, सिविल लाइन वार्ड और अरविंद दीक्षित वार्ड में हजारों कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय लोगों ने जनता का समर्थन जुटाने के लिए हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान जनता का अपार समर्थन और उनके उत्साह ने भाजपा के प्रति जनता का विश्वास और लगाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।

भाजपा ने क्षेत्र के विकास और जनता के हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया, और बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में रायपुर दक्षिण को विकास के नए आयामों पर ले जाने का संकल्प लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस रोड शो को लेकर जनता को विश्वास दिलाया कि पार्टी उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है और आने वाले चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर रायपुर दक्षिण की जनता प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखने में सहभागी बनेगी।

बृजमोहन अग्रवाल ने रोड शो के दौरान लोगों का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार क्षेत्र की जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी। उन्होंने कहा, “आपका समर्थन हमारे लिए शक्ति का स्त्रोत है, और हम रायपुर दक्षिण को और अधिक समृद्ध एवं विकसित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here