spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur South By-Election: न पाने की चिंता न खोने का डर है,...

Raipur South By-Election: न पाने की चिंता न खोने का डर है, जिंदगी का सफर, अब सुहाना सफर है…

रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में टिकट पाने कांग्रेस के कई नेता दौड़ में रहे. लेकिन सफलता युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा को मिली. 22 अक्टूबर को पार्टी ने आकाश के नाम की घोषणा कर दी. आज 23 अक्टूबर को जब कांग्रेस की चुनावी बैठक चल रही है उस बीच टिकट पाने से वंचित रहे नेताओं के ट्वीट की चर्चा भी होने लगी.

दरअसल उपचुनाव लड़ने की इच्छा के साथ कांग्रेस के कई नेताओं ने नामांकन फार्म खरीद लिया था. इनमें प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के नाम शामिल है. इन्हें भरोसा था पार्टी टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने आकाश के नाम की घोषणा कर दी.

प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल दोनों ही सीनियर नेता है. दोनों ने आकाश को टिकट मिलने पर बधाई भी दी है. लेकिन बधाई के साथ ही इन नेताओं ऐसा कुछ भी लिख दिया है, जिसकी बाहर खूब चर्चा है.

कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने अपने X लिखा है-

न पाने की चिंता न खोने का डर है ।
जिंदगी का सफर, अब सुहाना सफर है।।

इसी तरह कन्हैया अग्रवाल ने अपने X पर लिखा है-

द्वन्द कहाँ तक पाला जाए
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज
फेंक जहाँ तक भाला जाए

पार्टी के अंदर और बाहर कांग्रेस नेताओं ने जो किया पोस्ट किया है उसके मायने आप सब बेहतर ही समझते होंगे.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img