रायपुर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के मंदिरों में आज विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई है, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.
सुबह से ही इस्कॉन मंदिर टाटीबंध, जैतूसाव मठ, राधाकृष्ण मंदिर समता कॉलोनी जैसे मंदिरों में पूजा- अभिषेक, भजनामृत में हजारों श्रद्धालु लीन नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की जन्म आरती की जाएगी. साथ ही जन्माष्टमी के अगले दिन, राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में दही हांडी उत्सव की धूम मचेगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.