रायपुर : तेज रफ्तार SUV उछलकर डिवाइडर पर गिरी, घायलों का इलाज जारी

0
217
रायपुर : तेज रफ्तार SUV उछलकर डिवाइडर पर गिरी, घायलों का इलाज जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार की सुबह एक सड़क हादसा हो गया। दरअसल एक SUV पलटकर डिवाइडर पर जा गिरी। अंदर बैठे लोगों को चोट आई। स्थानीय राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। गाड़ी का ऊपरी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

नारायणपुर : सैनिक स्कूल में प्रवेश हेतु 30 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

ये हादसा रायपुर के कालीबाड़ी के पास हुआ। गुुरुकुल कॉलेज के ठीक सामने ये गाड़ी पलट गई। लोगों ने गाड़ी में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस पहुंचती इससे पहले ही घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया। गाड़ी का नंबर बीजापुर का है। घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हादसे पर पहुंची पुलिस की टीम ने बताया कि गाड़ी के ओवर स्पीड में होने का पता चला है। ये मोतीबाग की ओर से पचपेड़ी नाका की ओर जा रही थी तभी हादसा हुआ। गाड़ी को क्रेन से हटाया गया। पलटी हुई गाड़ी से निकला डीजल चुराने भी कुछ लोग पहुंचे थे जिन्हें पुलिस ने भगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here