रायपुर: गुढ़ियारी कोटा के भारत माता चौक के पास ट्रांसफार्मर गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण हो गई है कि पुलिस ने आसपास के लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है। मौके पर दमकल की टीम भी पहुंची है। आग इतनी भीषण हैं कि बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ी सहित पानी के टैंकर भी बुलाये गए है। एसएसपी संतोष सिंह भी पहुंचे हुए है।
जानकारी के मुताबिक, घटना गुढ़ियारी क्षेत्र की है। कोटा इलाके के भारत माता चौक में सीएसपीडीसीएल ट्रांसफार्मर गोदाम है। गोदाम में एक ट्रांसफर में आज दोपहर अचानक आग लग गई। शुरू में आग धीमी थी। देखते ही देखते अन्य ट्रांसफर में भी आग लग गई और आग की लपटे आसमान को छूने लगी। आगजनी की घटना में ट्रांसफार्मरों में ब्लास्ट भी हो रहे है।
अरुण साव का ट्वीट – कोटा-गुढियारी स्थित बिजली विभाग के गोडाउन में लगी भीषण आग की जानकारी मिली है। जिला प्रशासन, जिला पुलिस, दमकल कर्मी, बचाव दल एवं स्थानीय नागरिक पूरी मुस्तैदी से बचाव कार्य में लगे हुए हैं, आस पड़ोस के घर खाली कराए जा रहे हैं, जल्द आग पर काबू पा लिया जायेगा।