रायपुर: राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. इस कड़ी में गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारी में जुटे बच्चों से मुलाकात की.
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आज बालिका दिवस है. इस अवसर पर ओम माथुर ने कहा कि बच्चों से भेंट करना है, इसलिए हम सब उनके साथ आए हैं. आज सबके साथ मिलना बहुत अच्छा हुआ. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आज गर्ल चाइल्ड डे है. इस अवसर पर इस तरह से बच्चों से मुलाकात करने का अवसर बना है. रिपब्लिक डे की तैयारी बहुत जोरों से चल रही है. बहुत सुखद है.