RAIPUR: सफाई कर्मचारियों का हड़ताल, मामला दर्ज…

0
231

रायपुर: गुढ़ियारी में की गई मारपीट के बाद आरोपी के गिरफ्तार न किए देने के विरोध में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली रामकी कंपनी के सभी सफाई मित्र हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को शहर के किसी भी मोहल्ले में कचरा एकत्रित नहीं हुआ।

कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दिया है। कल मारपीट की घटना पर थाने में शिकायत भी की गई थी मगर कार्रवाई नहीं होने से आज सभी ने काम बंद कर दिया है। अचानक हड़ताल से निगम कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया है।

सभी हड़ताली कर्मचारी दलदल सिवनी कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हो गए। गाड़ियां वहीं पार्क कर दिया है। पुलिस ने मामला कल ही दर्ज कर लिया था लेकिन आरोपी के फरार होने से पकड़ा नहीं जा सका है। मोहित मोनू साहू नाम के युवक ने आसकरण कोसले नाम के सफाई मित्र के साथ मारपीट की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here