spot_img
HomeBreakingरायपुर : स्वदेश दर्शन योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण

रायपुर : स्वदेश दर्शन योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण

रायपुर 28 नवम्बर 2022 : पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य प्रास्पेक्टिव प्लान तैयार किया गया है जिसका छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अधिकारियों ने आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया।

प्रस्तुतीकरण में छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थलों की जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन डेस्टीनेशन स्थलों के चयन करते समय पर्यटन विशेषज्ञों एवं कंसलटेंट की राय ली जानी चाहिए। इसके बाद पर्यटन कलस्टरों की जानकारी अद्यतन की जाए।

बैठक में बिलासपुर मुंगेली क्लस्टर सहित हसदेव बांगो, पाली चैतूरगढ़, अम्बिकापुर मैनपाट, जशपुर, जगदलपुर, चन्द्रपुर, राजमेरगढ़ और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही सहित अन्य टूरिज्म डेस्टीनेशन क्लस्टर पर विस्तार से चर्चा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव अन्बलगन पी., वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., संचालक नगरीय प्रशासन अयाज तम्बोली सहित टूरिज्म बोर्ड छत्तीसगढ़ के प्रबंध संचालक अनिल साहू सहित भारत सरकार के पर्यटन विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img