RAIPUR: चाय वाले महापौर का बीजेपी दफ्तर में भव्य स्वागत…

0
143

रायपुर: रायगढ़ के चाय वाले महापौर का रायपुर बीजेपी दफ्तर में भव्य स्वागत हुआ, बीजेपी नेता अजय जमवाल ने कहा, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रायगढ़ के नवनिर्वाचित महापौर श्री जीवर्घन चौहान जी से सौजन्य भेंट हुई। तीन दशकों से सामाजिक जीवन में सक्रिय चौहान चाय की गुमटी चलाकर आत्मनिर्भर होकर सदैव आमजनों के साथ जुड़े रहे हैं।

चहूंओर चाय वाले महापौर की चर्चा है जो बूथ के अध्यक्ष से रायगढ़ के प्रथम नागरिक बनने का यात्रा तय की है। मैं उनकी विशाल विजय के साथ ही वे समृद्ध रायगढ़ के संकल्प को पूर्ण करने की दिशा में जुटेंगे इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here