spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर तेजस एक्सप्रेस का...

Raipur: बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को बंद कर तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

रायपुर: रेल विभाग की घोषणा के मुताबिक आज से बिलासपुर- नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की जगह तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। रेलवे प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि इसमें किराया कुछ कम रहेगा लेकिन सुविधाएं समान दी गई है। वहीं समय सारणी में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि कुछ दिनों बाद ही वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू कर दिए जाने की योजना है।

तेजस एक्सप्रेस में ये रहेगा यात्री किराया

बिलासपुर-नागपुर एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया वंदे भारत ट्रेन में 1890 रुपए था जबकि तेजस में 1755 रुपए चुकाना होगा। इसी तरह चेयर कार में इसी दूरी के लिए 955 की जगह 830 रुपए देने होंगे। रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, राजनांदगांव और बिलासपुर के बीच की यात्रा में भी किराया न्यूनतम 35 रुपए कम किया गया है।

वंदे भारत बंद करने की क्या है वजह ?

रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत की 16 बोगियों के मुकाबले में यात्रियों की संख्या काफी कम थी। इसलिए अब रेलवे की योजना वंदे भारत को 8 बोगियों के साथ चलाने की है। फ़िलहाल सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए यहां की रैक भेज दी गई है। वहीं बिलासपुर-नागपुर के बीच तेजस एक्सप्रेस को ही वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम से चलाया जा रहा है। रेल प्रबंधन ने अपने अधीनस्थों को बताया है कि हफ्ते भर के अंदर कम बोगियों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img