रायपुर: राजधानी रायपुर के पचपेढ़ी नाका चौक के पास चलती कार में एकाएक आग लग गई। धुंआ उठता देखकर चालक कार रोककर भागा। थोड़ी ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है। बीच सड़क कार के जलने से अन्य गाड़ियां भी रुक गई।
दुर्घटना की आशंका से कुछ लोग सड़क के दोनों ओर खड़े होकर आने-जाने वाली गाड़ियों को रोकने का काम करने लगे। कार के लगभग पूरी जलने के बाद अग्निशमन की गाड़ियां वहां पहुंची और आग बुझाया। बाद में पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को सड़क से हटाया। दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि न हुई।