Raipur: 3 दिवसीय एफएलएम प्रशिक्षण के प्रथम चरण का हुआ समापन…

0
209

आरंग: विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग एन पी कुर्रे के निर्देशन में संकुल केन्द्र खमतराई और गुल्लू का संयुक्त रूप से 3 दिवसीय FLN प्रशिक्षण का आयोजन बी आर सी प्रशिक्षण कक्ष में किया गया। प्रथम दिवस में विकासखंड स्रोत समन्वयक मातलि नन्दन वर्मा के गरिमामयी सानिध्य एवम मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ प्रशिक्षक हरीश दीवान,नोहर यादव के द्वारा FLN प्रश्नोत्तरी कराया गया,जिसमें साथ ही उनके साथ नवाजतन ,बुनियादी स्तर पर खिलौने आधारित शिक्षा,एवम “सेल्फी विथ सक्सेस” लिया गया। श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में FLN के साथ साथ विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया गया साथ ही कार्य योजना बनाकर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के दक्षता विकास में कार्य करने निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र के संचालन और सफलता के लिए मुक्त कंठ से प्रसंशा भी किए।

प्रशिक्षण के प्रथम चरण के सभी 18 प्रशिक्षक भाग लिए संकुल समन्वयक हरीश दीवान और प्रशिक्षक नोहर यादव संकुल समन्वयक गुल्लू रोशन चंद्राकर ,लक्षण लहरी,कमल नारायण धृतलहरे, अभिषेक तिवारी,विनोद साहू,कमल साहू,कमलेश साहू ,प्रशांत साहू,नेमीचंद साहू,गुलाब साहू विष्णु धुव्र,यशवनी कोशरिया,कौशिल्या दीवान, सोहन चंद्राकर,भगवती सोनकर,बरखा टंडन,नीलम शर्मा, सतरूपा ध्रुव, उपास्थित थे। इन 3 दिनों में FLN के सभी 12 मॉड्यूलों पर विस्तृत चर्चा कर समझ बनाने प्रयासरत रहने वाले प्रशिक्षक नोहर यादव और हरीश दीवान(संकुल समन्वयक, ) ने सभी उपस्थित अतिथियों सहित सभी संकुलों उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का आभार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here