RAIPUR: हाईप्रोफाइल सीट पाटन के तीसरे दावेदार अमित जोगी का नामांकन वैध घोषित…

0
270

रायपुर: आज सभी विस क्षेत्रों में दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच चल रही है। हाईप्रोफाइल सीट पाटन के तीसरे दावेदार अमित जोगी का नामांकन वैध घोषित किया गया है । वहीं अभनपुर से भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू के नाम निर्देशन पत्र मे आपत्ति की गई है । इस पर दोनों पक्ष के वकीलों में तर्क वितर्क जारी चल रहा है।

बता दें कि पाटन विधानसभा सीट का सियासी समीकरण देखा जाए तो अमित जोगी की यहां से चुनाव लड़ने पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अमित जोगी के इस रणनीति के पीछे बहुत बड़े मायने हैं। वो चाहते तो मरवाही, कोटा या अन्य जगह से भी चुनाव लड़ सकते थे, लेकिन वो पाटन से चुनाव लड़ने का फैसला कर राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने का काम किया है।

ऐसे में यहां से कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा मिल सकता है। कांग्रेस के वोट बैंक प्रभावित होंगे। क्योंकि जोगी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस के वोटर्स बंट जाएंगे जबकि बीजेपी को नुकसान कम फायदा ज्यादा हो सकता है। जेसीसीजे सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार की सीटों को कम करने की रणनीति के तहत काम कर रही है। पार्टी सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को ही पहुंचा सकती है। कांग्रेस शुरू से ही आरोप लगा रही है कि जेसीसीजे बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रही है। एक बार फिर उन्हें ऐसा कहने का अवसर मिल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here