रायपुर: शीतकालीन सत्र का पहला दिन आज हंगामेदार रहा। सत्र की शुरुआत होते ही आरक्षण का मुद्दा उठा। सत्ता पक्ष की तरफ से संवैधानिक संस्था पर आरक्षण के मुद्दे पर बयान पर विपक्ष ने नाराजगी जतायी। वहीं प्रश्नकाल के बाद आरक्षण विधेयक को मंजूरी का मुद्दा उठा। इस मामले में सत्ता पक्ष ने आपत्ति जतायी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी आरक्षण को लेकर बात रखी।
सदन में विपक्ष ने सरकार के आरक्षण पर रूख का विरोध किया। हंगामे और शोर शराबे की भी बहस होती रही। हंगामे की वजह से कार्यवाही को कुछ दे के लिए स्थगित करना पड़ा।