रायपुर/06 दिसम्बर 2023 : डॉ. विकास पाठक ने बताया की काँग्रेस शासन के नियमानुसार एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के निर्देश पर ओर कलेक्टर के आदेशानुसार मुझे शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के जनभागीदारी समिति में अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया था पर अन्य दल को बहुमत प्राप्त हो चुका है अतः नैतिकता के आधार पर में स्वयं अपना स्तीफा कलेक्टर को सोपुगा।