Raipur: आज शहर की 10 पानी टंकियों से जलापूर्ति नहीं होगी,

0
237

रायपुर: 28 मार्च की शाम और 29 मार्च की सुबह आधे रायपुर शहर में जलसंकट की स्थिति रहेगी….भाठागांव स्थित नगर निगम के 80 एमएलडी फिल्टरप्लांट में मरम्मत कार्य के कारण शहर की 10 पानी टंकियों को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी जिसके कारण टंकियों से जुड़े वार्ड में सोमवार शाम और मंगलवार सुबह नगर निगम के नलों में पानी नहीं आएगा।

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार मरम्मत का कार्य करने के कारण ओव्हरहेड टैंक डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर इलाके में जल संकट रहेगा…इनके अलावा खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी और श्याम नगर ओवरहेड से पेयजल सप्लाई वाले क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। मंगलवार शाम से जलापूर्ति सामान्य रहेगी। नगर निगम के अधिकारियों का दावा है की मरम्मत के दौरान प्रभावित इलाको में टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here