RAIPUR: आज की रात मजा हुस्न का… एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का आज कार्यक्रम…

0
202

रायपुर: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया आज रायपुर में परफॉर्म करेंगी। शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। इस फाइनल मुकाबले से ठीक पहले समापन समारोह में तमन्ना भाटिया की परफॉर्मेंस होगी।

इसके लिए वह रायपुर पहुंचेंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी आयोजन में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबला छत्तीसगढ़ वॉरियर और राजस्थान किंग्स टीम के बीच होगा। आज की रात मजा हुस्न का…सॉन्ग काफी चर्चा में रहा है।

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों कई इंटरनेशनल स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। उनकी ये चर्चित परफॉर्मेंस रायपुर में भी लोगों को देखने को मिलेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आम लोगों के लिए एंट्री पूरी तरह से फ्री की गई है, कोई भी व्यक्ति जाकर क्रिकेट मैच देख सकता है। 6 फरवरी से शुरू की गई लीजेंड 90 क्रिकेट पर अपने अंतिम पड़ाव पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here