Raipur: सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट और उप जेल अधीक्षक का तबादला…

0
212

रायपुर: छग सरकार ने रायपुर सेंट्रल जेल सुपरिटेंडेंट योगेश सिंह क्षत्री और उप जेल अधीक्षक एमएन प्रधान का हटा दिया है. क्षत्री का तबादला सेंट्रल जेल अंबिकापुर और प्रधान का तबादला महासमुंद किया गया है. इसके अलावा अंबिकापुर और दुर्ग के अफसर भी बदले गए हैं.

बता दें कि रायपुर की सेंट्रल जेल में कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद हैं। ED ने इन्हें कई मामलों पर आरोपी बनाया है। IT अफसरों से बदसलूकी और कोल वसूली के मामले में बेंगलुरु में भी कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज है। इस मामले में पूछताछ के लिए बीते 4 दिन से कर्नाटक पुलिस रायपुर में भटक रही है। कर्नाटक से आई जांच टीम को न ही जेल में सहयोग मिला न ही अस्पताल में।

अब रायपुर की विशेष अदालत ने सेंट्रल जेल के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। बार-बार कर्नाटक टीम को यह कहकर टाला गया कि, कारोबारी की तबीयत ठीक नहीं है। अदालत ने ये भी पूछा है कि कारोबारी को ऐसी कौन सी बीमारी हो गई है, ये भी अदालत को बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here