रायपुर: खमतराई थाना क्षेत्र में दो बहनें अपने पिता की मौत सहन नहीं कर पाईं और इस गम में ही ट्रेन के सामने कूद गईं। हादसे में बड़ी बहन की मौत हो गई, वहीं छोटी बहन की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना 20 दिसंबर की देर शाम की है।
खमतराई पुलिस के अनुसार, गुढ़ियारी निवासी विजय अग्रवाल की दो बेटियां और एक बेटा है। विजय की पिछले कई महीनों से तबीयत खराब चल रही थी, जिसे उसके परिवार वालों ने एम्स हास्पिटल में दाखिल कराया था। इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई।
पिता की मौत से आहत उसकी दोनों बेटियां यह गम सहन नहीं कर पाईं और इससे दुखी होकर शाम के समय दोनों आत्महत्या करने के इरादे से डब्ल्यूआरएस पैराडाइज के सामने रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचीं। उस समय ट्रैक पर से एक ट्रेन गुजर रही थी, जिसके सामने दोनों बहनें कूद गईं। इस घटना के बाद दोनों बहनों को पुलिस के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां फूलदेवी की मौत हो गई, वहीं आंचल इलाज के बाद खतरे से बाहर है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही कर रही है।