Raipur: बेकाबू बाइक होर्डिंग से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही मौत…

0
341

रायपुर: मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। दोनों की उम्र 22 से 23 साल थी। प्रत्यक्षदर्शियोंं के मुताबिक कचना इलाके में बेकाबू बाइक पहले तो होर्डिंग से टकराई फिर खाली प्लॉट में जा गिरी। घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ओडिशा के रहने वाले थे। इनके परिजनों को भी जानकारी दी गई है। फिलहाल शवों को जांच के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है।

लोगों के मुताबिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिसके कारण वो कंट्रोल नहीं हो पाई। होर्डिंग से टकराने के बाद दोनों लड़के मोटर साइकिल के साथ गिर पड़े। सिर पर गंभीर चोट आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जमीन पर मृत पड़ा छात्र, काफी देर तक शव ऐसे ही पड़ा रहा फिर पुलिस और लोगों ने शव को अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। युवकों के जेब से मिले आईडी कार्ड के जरिए इनके परिजनों और हॉस्टल के दोस्तों से संपर्क किया गया। मरने वालों में एक बीकॉम का छात्र था।ओडिशा के संबलपुर से यहां पढऩे के लिए आए हुए थे। एक का नाम सुखबीर सिंह था जो मैट्स यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। दूसरे का नाम अहमद रजा था। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here