spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Raipur: विकास उपाध्याय ने टी.बी. मरीजों को पोषण आहार वितरण कर उनके...

Raipur: विकास उपाध्याय ने टी.बी. मरीजों को पोषण आहार वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

रायपुर: संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय से आज सुबह ही जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपचारस्थ टी.बी. मरीजों को सौजन्य मुलाकात कराने की अनुमति लेने के पश्चात् विधायक विकास उपाध्याय ने शाम को निर्धारित समयानुसार पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचारस्थ टी.बी. मरीजों से मिलने स्वयं अपने निज निवास/कार्यालय में सभी टी.बी. मरीजों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढ़ को पूर्ण रूप से टी.बी. मुक्त करने की घोषणा की गई है, जिसके अंतर्गत आज रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचारस्थ टी.बी. मरीजों को उनका हमदर्द बनकर उन्हें निज निवास में आमंत्रित किया और उक्त मरीजों को पोषण आहार वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

इस दौरान जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी एवं जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ अविनाश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक अशोक उइके एवं तुलसी मानिकपुरी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img