spot_img
HomeBreakingRaipur : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Raipur : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

होरी जैसवाल

Raipur : नगर के शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में मतदाता जागरूकता क्लब का गठन फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में किया गया है जिसके अंतर्गत आज दिनाक 9 / 4/24 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं को शपथ दिलाकर मतदान के महापर्व में अपनी भागीदारी देने की बात कही। स्वीप नोडल ऑफिसर के रूप में डॉ. वैभव आचार्य एवं मंजू देवी कोचे उपस्थित रहे। स्वीप कैम्पस अम्बेसडर रश्मि वर्मा एवं पूजा पटेल ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता रिल्स , वीडियो ,मेहंदी, पोस्टर बनाकर भारत निर्वाचन में सहयोग कार्य किया।

इसे भी पढ़ें :-जब अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में दिन में ही छा गया अंधेरा, 4 मिनट के लिए गायब हुआ सूरज

महाविद्यालय मतदाता जागरूकता क्लब के माध्यम से महाविद्यालय की महिमा साहू, धनलक्ष्मी साहू, संयोगिता टंडन, आँचल डड़सेना, अदिति प्रधान एवं अन्य छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान, बैनर – पोस्टर एवं रैली निकालकर मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक रश्मि सेनगुप्ता, कविता ठाकुर, अतिथि प्राध्यापक एवं छात्राओं ने शपथ लेकर हस्ताक्षर अभियान में भागीदारी दी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img