RAIPUR: कौन होगा छत्तीसगढ़ का नेता प्रतिपक्ष, भूपेश या उमेश…

0
228

रायपुर: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना को छोड़कर बाकी राज्यों में कांग्रेस को करारी हार मिली है। हार के कारणों पर मंथन के लिए कांग्रेस ने आज दिल्ली में समीक्षा बैठक की। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने हार के कारणों पर मंथन किया। बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? इस पर भी चर्चा की गई। हालांकि अभी सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक संगठन में बदलाव पर सहमति नहीं बनी है। क्योंकि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस संगठन में बदलाव करने के मूड में नहीं है।

बैठक के बाद कुमारी शैलजा ने मीडिया को बताया कि हम हार से निराश हैं, लेकिन हताश नहीं हैं। सभी नेताओं ने आश्वस्त किया है कि हम मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि हमारी हार के कई कारण जिस पर हम काम करेंगे और आगे बढ़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here