RAIPUR: पुलिस वर्दी में महिला गिरफ्तार, कई चौंकाने वाले खुलासा…

0
173

रायपुर: रायपुर पुलिस ने पुलिस वर्दी में एक महिला को गिरफ्तार किया है. ये महिला अपने आप को टिकरापारा थाना क्षेत्र की हेड कांस्टेबल बताती थी. हालांकि इस महिला का वर्दी पहनने का उद्देश्य क्या था और इस वर्दी के एवज में उसने क्या-क्या खेल किए इसकी पूछताछ अभी पुलिस कर रही है. जिसके बाद उम्मीद है कि कई चौंकाने वाले खुलासा हो सकते है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला को कपटपूर्ण आशय से लोक सेवक के उपयोग की पोशाक पहनने तथा टोकन धारण किए हालत में पाए जाने धारा 171 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला का नाम मल्लिका गिरी है. ये आरोपिया मठपुरैना में ही रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here