Raipur: खदान में युवक की हत्या, मामला दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू…

0
245
Uttar Pradesh: भाई ने छोटी बहन की गड़ासे से काटकर हत्या की

रायपुर: विधानसभा इलाके के दोंदेकला के खदान में एक युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार रात आठ बजे की है। आरोपी अजीत पाल और प्राथी की बुआ के देवर विक्की कुर्रे (19 साल) निवासी दोंदेकला के बीच किसी बात पर आपस मे लडाई झगडा हुआ। इसी दौरान अजीत पाल ने अपने पास रखे खंजरनुमा चाकू से विक्की के सीने पर मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रात 11.30 हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here