रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन निरन्तर बकाया राजस्व वसूली अभियानपूर्वक की जा रही है. सम्पूर्ण बकाया अदा नहीं करने पर सम्बंधित बड़े बकायादारों के विरुद्ध सीलबंदी, कुर्की की कार्यवाही की जा रही है.
इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 5 राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन के तहत डीडी नगर वार्ड क्रमांक 41 के बड़े बकायादार अनिमेष मिश्रा पर बकाया राशि 399770 रूपये अदा नहीं किये जाने पर स्थल पर जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी गौरीशंकर साहू के नेतृत्व में सीलबंदी करने की कड़ी कार्यवाही की. बकाया राजस्व वसूली अभियान प्रतिदिन आगे निरन्तरता से जारी रहेगा.