Rajasthan : भजनलाल सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि दो हजार रुपये बढ़ाई

0
262
Rajasthan : भजनलाल सरकार ने किसान सम्मान निधि की राशि दो हजार रुपये बढ़ाई

Rajasthan । राजस्थान सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है जिससे राज्य के किसानों को इस योजना के तहत अब आठ हजार रुपये सालाना मिलेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को यह घोषणा की। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अन्नदाता-उत्थान के संकल्प पर सतत गतिशील… प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के समग्र उत्थान की दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की वृद्धि की गई।’’

इसे भी पढ़ें :-पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने दिया NDA को समर्थन

उन्होंने कहा, ‘‘जिससे किसानों के लिए केंद्र सरकार की छह हजार रुपये की सालाना राशि बढ़कर अब हुई आठ हजार रुपये।’’ शर्मा के अनुसार राज्य सरकार अन्नदाताओं के सर्वांगीण उन्नयन के लिए संकल्पबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गत नवंबर में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here