spot_img
Homeबड़ी खबरRajasthan Vote Counting: करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, भाजपा मंत्री पिछड़े...

Rajasthan Vote Counting: करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे, भाजपा मंत्री पिछड़े…

जयपुर: राजस्थान के गंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना के 13वें चरण के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रुंिपदर ंिसह बढ़त बनाए हुए हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुरेन्द्रपाल ंिसह टीटी पीछे चल रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है। मतगणनाा सोमवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। अधिकारियों के अनुसार दोपहर एक बजे तक मतगणना के 13 चरण हो चुके हैं जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी रुंिपदर ंिसह को 69,188 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल ंिसह को 61,216 मत मिले हैं। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी लगभग 7900 मतों से आगे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि स्ट्रांग रूम और निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना हो रही है। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को 81.38 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ था जिनके परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए गए। इसमें भाजपा को 115 और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं।

श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं तत्कालीन विधायक गुरमीत ंिसह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल ंिसह टीटी और कांग्रेस की ओर से कुन्नर के बेटे रुंिपदर ंिसह उम्मीदवार हैं।

सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल ंिसह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया था। बाद में उन्हें कृषि विपणन विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग व अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग भी आवंटित किए गए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img