Rajiv Yuva Utthan Yojana : सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए 5 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

0
273
Rajiv Yuva Utthan Yojana : सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए 5 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 16 अगस्त 2022 : राजीव युवा उत्थान योजना (Rajiv Yuva Utthan Yojana) के तहत वर्ष 2022-23 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों से 5 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए 5 सितंबर 2022 शाम 4 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) बिलासपुर में जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :-Dantewada : पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन 30 सितम्बर अंतिम तारिख

आवेदन पत्र, परीक्षा एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम आदि सूचना विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here